Last Updated: Sunday, May 5, 2013, 11:32
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : सीबीआई ने रेलवे रिश्वतखोड़ी मामले में एक और गिरफ्तारी की है। इस मामले में अब तक कुल आठ लोगों की गिरफ्तार हो चुकी है। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि समीर नाम के एक और बिचौलियो को गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले राहुल यादव नाम के बिचौलियो को गिरफ्तार किया गया था।
कल दिन में दो कूरियर ब्वॉय को गिरफ्तार किया गया था। रेलवे बोर्ड के सदस्य को पदोन्नति दिलाने के नाम पर 90 लाख रूपये की घूस ली गई थी। इस मामले में रेल मंत्री पवन कुमार बंसल के भांजे विजय सिंगला को गिरफ्तार किया गया है।
First Published: Sunday, May 5, 2013, 10:06