रेलवे सुरक्षा बल में 17 हजार से अधिक पद रिक्त

रेलवे सुरक्षा बल में 17 हजार से अधिक पद रिक्त

नई दिल्ली : सरकार ने माना कि रेलवे सुरक्षा बल में 31 मार्च 2013 तक कुल स्वीकृत पदों की संख्या 74890 थी जिनमें से 17255 पद रिक्त हैं। रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने आज राज्यसभा को थावरचंद गहलोत के प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि रेलवे सुरक्षा बल में 31 मार्च 2013 तक कुल स्वीकृत पदों की संख्या 74890 थी जिनमें से 17255 पद रिक्त हैं। इन रिक्तियों को भरने के लिए समयबद्ध योजना बनाई जा रही है।

उन्होंने बताया कि ये रिक्तियां सेवानिवृत्ति, मृत्यु और नए पदों के सृजन के कारण उत्पन्न होती हैं इसलिए इनकी तिथियां अलग अलग होती हैं। बहरहाल, रिक्तियों को भरने के लिए कार्रवाई शुरू की जा चुकी है। बंसल ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल और रेलवे सुरक्षा विशेष बल में उप निरीक्षकों के पदों को भरने के लिए औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं और अंतिम परिणाम तैयार किए जा रहे हैं। कॉन्स्टेबलों के पदों को भरने के लिए आवेदन पत्रों की जांच का काम पूरा कर लिया गया है। इनमें से 16.4 लाख आवेदन पत्र वैध पाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे कई उपाय कर रही है जिसके तहत अतिरिक्त पदों के सृजन पर विचार किया जा रहा है और दस फीसदी रिक्तियां महिलाओं के लिए निर्धारित कर महिला कॉन्स्टेबलों की संख्या बढ़ाने के भी प्रयास किए जा रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 26, 2013, 13:28

comments powered by Disqus