Last Updated: Thursday, November 1, 2012, 15:53

ज़ी न्यूज ब्यूरो
कानपुर: फर्रुखाबाद में आज होनेवाली अरविंद केजरीवाल की रैली से पहले कांग्रेस ने सीडी जारी कर केजरीवाल पर निशाना साधा है। विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद और इंडिया अंगेस्ट करप्शन के संयोजक लक्ष्मण सिंह के बीच बातचीत की इस ऑडियो सीडी में सिंह और लुईस में सहमति होते बताया गया है।
अखबार नवभारत टाइम्स के मुताबिक संयोजक लक्ष्मण सिंह की ओर से कहा गया है कि यदि सिटी कांग्रेस चीफ पुन्नी शुक्ला को पद से हटा दिया जाता है तो केजरीवाल की रैली को रद्द कर दिया जाएगा। कांग्रेस के इस खुलासे पर आईएसी ने सीडी के फर्जी होने का दावा किया है और भ्रष्टाचारियों द्वारा की जा रही मनगढ़ंत कोशिश करार दिया है।
बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला कांग्रेस अध्यक्ष आफताब हुसैन ने रिपोर्ट्स को यह सीडी बांटी। इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आईएसी कार्यकर्ताओं ने इस पर कांग्रेस वर्कर्स के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किए जाने की बात की। आईएसी की स्टेट वर्किंग कमेटी के सदस्य ओमेंद्र भारत ने सीडी को फर्जी बताया और कहा कि अरविंद केजरीवाल की छवि को खराब करने के लिए बनाया गया है।
First Published: Thursday, November 1, 2012, 13:11