रॉबर्ट वड्रा मामला: खेमका को फोन पर धमकी

रॉबर्ट वड्रा मामला: खेमका को फोन पर धमकी

रॉबर्ट वड्रा मामला: खेमका को फोन पर धमकीचंडीगढ़ : रॉबर्ट वड्रा-डीएलएफ भूमि सौदे में कथित अनियमितताओं के आरोप लगाकर राजनीतिक भूचाल लाने वाले वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अशोक खेमका ने शुक्रवार को कहा कि गत 15 दिनों में उन्हें धमकी वाले दो फोन कॉल मिले हैं। खेमका ने पुलिस पर कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया। उधर हरियाणा पुलिस ने देर रात एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने का दावा किया जिसने कथित रूप से खेमका को फोन किया था।

पंचकुला डीसीपी पारुल कुश जैन ने कहा कि इस मामले में कॉल विवरण की जांच करने के बाद उमैद सिंह नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। सिंह हरियाणा हाउसिंग बोर्ड का कर्मचारी था और उसे खेमका ने वर्ष 2006 में उस समय सेवा से बर्खास्त कर दिया था जब वह बोर्ड के प्रशासक थे। जैन ने बताया कि गिरफ्तारी गुड़गांव में की गई। सिंह गुड़गांव का रहने वाला है।

इससे पहले खेमका ने कहा, मैं यह नहीं समझ पा रहा हूं कि पुलिस कॉलर की पहचान करने में इतना समय क्यों ले रही है। पुलिस बहुमूल्य समय नष्ट कर रही है।यह पुलिस की ओर से गैर पेशेवर रवैया है। खेमका ने दो धमकी वाले फोन कॉल आने का दावा किया था। यह पूछे जाने पर कि क्या वह धमकी भरे फोन कॉल के मद्देनजर सुरक्षा की मांग करेंगे, उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि सुरक्षा मिलने से ऐसी कॉल आनी बंद हो जाएंगी। पुलिस ने इससे पहले फोन कॉल के संबंध में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 506, 509 के तहत मामला दर्ज किया था और कॉलर का पता लगाने के लिए साइबर विशेषज्ञों की मदद मांगी थी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 3, 2012, 09:13

comments powered by Disqus