रोड शो प्रकरण: राहुल के खिलाफ केस दर्ज - Zee News हिंदी

रोड शो प्रकरण: राहुल के खिलाफ केस दर्ज




कानपुर : कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी का कानपुर में सोमवार को आयोजित रोड शो विवादों में फंस गया। कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी और कांग्रेस शहर अध्यक्ष महेश दीक्षित सहित कई अन्य लोगों के खिलाफ जिला प्रशासन ने निर्धारित मार्ग और निर्धारित समय की अनदेखी कर रोड शो करने के आरोप में सोमवार शाम कैंट पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज कराई।

 

कानपुर के जिलाधिकारी हरिओम ने बताया कि शहर में धारा 144 लागू थी और चुनाव आचार संहिता भी लागू है। जिला प्रशासन ने राहुल गांधी के रोड शो के लिए एक निर्धारित समय दस बजे से 12 बजे तक का और 20 किलोमीटर का मार्ग निर्धारित किया था, लेकिन राहुल गांधी ने इसका उल्लंघन करते हुए तय समय से ज्यादा समय तक तो रोड शो निकाला साथ ही प्रशासन द्वारा तय की गई दूरी से ज्यादा दूरी भी तय की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी और इस रोड शो के आयोजक शहर कांग्रेस के अध्यक्ष महेश दीक्षित के खिलाफ कैंट पुलिस स्टेशन में धारा 144 का उल्लंघन करने के लिए भादंसं की धारा 188, 283 और 290 के तहत के तहत मामला दर्ज कराया गया है ।

 

कानपुर पुलिस के डीआईजी राजेश राय ने बताया कि अब पुलिस इस मामले की जांच करेगी । उन्होंने कहा कि जब शहर में धारा 144 लागू होती है और जब कोई भी व्यक्ति उसका उल्लंघन करता है तो उसके तहत भादंसं की धारा 188 के तहत मामला दर्ज होता है । इसके अतिरिक्त भादंसं की धारा 283 और 290 में ‘पब्लिक न्युसेंस’ आता है जिसके तहत आम लोगों की परेशानी का मामला होता है। उन्होंने कहा कि आचार संहिता उल्लंघन इसी के अन्तर्गत आता है।

 

कानपुर के जिलाधिकारी हरिओम ने बताया कि राहुल गांधी के रोड शो के लिए जिला प्रशासन ने सुबह दस बजे से 12 बजे तक समय निर्धारित किया था और शहर में 20 किलोमीटर मार्ग पर इसे निकालने की इजाजत दी थी। जिलाधिकारी ने कहा कि रोड शो में पूरी तरह से आचार संहिता का उल्लंघन किया गया और सुबह साढ़े दस बजे से शुरू हुआ रोड शो शाम करीब साढ़े तीन बजे समाप्त हुआ और इसमें निर्धारित मार्ग से अधिक सीमा तय की गई इसलिए रोड शो के आयोजकों के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया जाएगा।

 

वहीं, कांग्रेस ने सोमवार को इससे इंकार किया कि उत्तर प्रदेश के कानपुर में चुनाव प्रचार अभियान के दौरान पार्टी महासचिव राहुल गांधी ने निर्वाचन आयोग की आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि यह न तो जुलूस और न ही रैली थी। यह केवल जनसंपर्क कार्यक्रम था। इसमें न तो चुनाव संहिता के उल्लंघन का इरादा था और न ही वास्तव में ऐसा किया गया।

 

उधर, कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी का कहना है कि आचार संहिता का कोई उल्लंघन नहीं हुआ है और पार्टी ने जिला प्रशासन के इस रूख के बारे में चुनाव आयोग को सूचित कर दिया है। इससे पहले केंद्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने संवाददाता सम्मेलन में जिला प्रशासन को चुनौती देते हुए कहा कि यदि उसमें हिम्मत है तो वह उनके खिलाफ मामला दर्ज करे क्योंकि रोड शो का आयोजन उन्होंने किया था।

 

जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन को रोड शो के आयोजकों ने जो रूट दिया था वह करीब 38 किलोमीटर का था जिस पर प्रशासन ने कल रात को ही आयोजकों को सूचित कर दिया था कि केवल दो घंटे के रोड शो और 20 किलोमीटर के मार्ग की ही अनुमति दी गई है, लेकिन आयोजक नहीं माने। रोड शो के दौरान कैंट इलाके में कुछ मुस्लिम संगठनों के युवकों ने राहुल के काफिले को काले झंडे भी दिखाए।

 

रीता बहुगुणा जोशी ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन उत्तर प्रदेश सरकार की शह पर राहुल गांधी का रोड शो रोकना चाहता था इसलिये वह अड़ंगेबाजी लगा रहा था। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को रोड शो का मार्ग काफी समय पहले दे दिया गया था। जिला प्रशासन ने आयोजकों को बताया कि जो मार्ग दिया गया है उस पर रोड शो की इजाजत नहीं दी जा सकती है तथा निर्धारित समय को भी घटा दिया गया था इसलिए उनकी बात मानने का कोई सवाल ही नहीं था।

 

कानपुर के सांसद और केन्द्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस महासचिव ने रोड शो किया था और इसकी जानकारी हमने काफी समय पहले जिला प्रशासन को दे दी थी। गौरतलब है कि आज सुबह करीब साढ़े दस बजे सर्किट हाउस से कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी का रोड शो शुरू हुआ जो अहिरवां होता हुआ शहर की सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों से गुजरा।

(एजेंसी)

First Published: Monday, February 20, 2012, 20:53

comments powered by Disqus