Last Updated: Wednesday, March 14, 2012, 02:52
पटना: केंद्रीय रेल बजट से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार की लंबित रेल परियोजनायें पूरी हो, इसके लिये पर्याप्त धनराशि की व्यवस्था की जाये।
नीतीश ने संवाददाताओं से कहा कि बिहार की लंबित रेल परियोजनायें पूरी हो, इसके लिये पर्याप्त धनराशि की व्यवस्था की जाये। उन्होंने कहा कि रेल बजट से हम यहीं अपेक्षा रखते हैं कि बिहार की लंबित रेल परियोजनायें पूरी हांे। पटना में दीघा से लेकर सोनपुर तक का पुल सिर्फ रेल पुल ही नहीं है बल्कि सड़क पुल है। सडक पुल के लिये राज्य सरकार के तरफ से धन उपलब्ध करायी जा रही है।
नीतीश ने कहा कि मुंगेर में गंगा नदी पर रेल पुल कोसी रेल महासेतु परियोजना और बिहार की नई रेल लाइन परियोजनाएं आमान परिवर्तन परियोजनाएं एवं रेल कारखाना परियोजना पूरी हों। उन्होंने कहा कि समय पर इस रेल परियोजनाएं पूरी हो जाती हैं तो इसका लाभ जनता को मिलता है। समय पर परियोजना नहीं पूरी होने से परियोजना की राशि बढती जाती है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 14, 2012, 14:18