Last Updated: Wednesday, October 31, 2012, 17:29
नई दिल्ली : मानव संसाधन विकास मंत्रालय का कार्यभार संभालने के बाद आज एम एम पल्लम राजू ने कहा कि वह शिक्षा में आमूलचूल सुधार से जुड़े लंबित विधेयकों को जल्द से जल्द पारित कराने के लिए आमसहमति बनाने का प्रयास करेंगे और अपने पूर्ववर्ती के अच्छे कार्यो को आगे बढ़ाएंगे।
राजू ने शैक्षणिक पाठ्यक्रम में नैतिक मूल्यों से जुड़े पाठ पेश किये जाने पर भी जोर दिया ताकि वर्तमान पीढ़ी में अच्छे मूल्यों को बढ़ावा मिल सके। उन्होंने कहा कि उनके पूर्ववर्ती कपिल सिब्बल ने शैक्षणिक सुधार से जुड़े कई उपाए किये और कई महत्वपूर्ण विधेयक संसद में पेश किये। ‘अब मेरे और मेरे सहयोगियों के इस नेक पहल पर अमल करने और विधेयकों को पारित करने का मार्ग प्रशस्त करने का समय आ गया है।’
यह पूछे जाने पर क्या वह लंबित विधेयकों को पारित कराने के लिए मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा से बात करेंगे, ‘हम सभी से चर्चा करेंगे। हम उन्हें बताएंगे कि इसका श्रेय हम सभी का होगा, केवल सरकार को नहीं। यह सभी दलों को पार्टी लाइन से हटकर सोचने का समय है। सभी को इसके लिए तैयार करना हमारा और हमारे सहयोगियों का रूख होगा।’ (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 31, 2012, 17:29