‘लक्जरी ऑन व्हील्स’ बस में प्राइवेट जेट का मजा

‘लक्जरी ऑन व्हील्स’ बस में प्राइवेट जेट का मजा

नई दिल्ली : सफर के दौरान बस के भीतर स्पा, विभिन्न किस्म के जायकेदार भोजन, वासरूम और वाई फाइ युक्त इंटरटेनमेंट सिस्टम की सुविधा मिले तो क्या कहने। नामी गिरामी वाहन डिजाइनर दिलीप छाबड़िया की इस खास किस्म की बस को जल्द ही दिल्ली से हरी झंडी मिलने वाली है।

भारतीय कंपनी अशोक लीलैंड लिमिटेड और टूफलेस फाउंडेशन ने न्यू अशोक लीलैंड लक्जरा मैजीकल इंडिया बस की पेशकश की है। इसके बारे में कहा जा रहा है कि पहली बार देश में इस तरह की परिकल्पना को अंतिम रूप दिया गया है।

इस डिजाइन को साकार करने वाले छाबड़िया कहते हैं, ‘‘इस अनोखी लक्जरी बस को प्राइवेज जेट की तर्ज पर बनाया गया है। निस्संदेह, यह प्राइवेट जेट से आपको सस्ते में लक्जरी, इंटरटेनमेंट की पेशकश करता है। मुझे पूरा यकीन है जैसे-जैसे लोग इसके बारे में जानेंगे इसकी संख्या बढेगी।’’ आगरा, जयपुर, नीमराणा और दिल्ली के आसपास के चर्चित पर्यटन स्थलों की सैर के लिए इस बस की सेवा ली जा सकेगी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 20, 2013, 14:32

comments powered by Disqus