Last Updated: Sunday, October 30, 2011, 04:20
कोच्चि: लक्षद्वीप के काल्पेनी द्वीप पर 26 बच्चों सहित करीब 130 घरेलू पर्यटक फंस गए हैं।
ये सभी पर्यटक उस समय फंस गए जब स्थानीय लोगों का बंदरगाह अधिकारियों के साथ किसी मुद्दे को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद उन्होंने पर्यटकों को छोटी नौका से यात्री जहाज तक पहुंचने से रोक दिया।
फंसे पर्यटकों में से एक पर्यटक किरण व्यास ने बताया कि वे लोग शनिवार सुबह कावारत्ती द्वीप से काल्पेनी आए थे। उन्हें शाम में वापस लौटना था लेकिन स्थानीय नागरिकों ने उन्हें बंदरगाह पर नौका पर चढ़ने नहीं दिया। पर्यटकों का कहना है कि स्थानीय नागरिक किसी मुद्दे को लेकर बंदरगाह अधिकारियों से नाराज हैं।
गुजरात के गांधीनगर के रहने वाले व्यास का कहना है कि वह अपने परिवार के साथ लक्षद्वीप आए थे। गुजरात की ही एक अन्य पर्यटक मीनल दवे ने कहा कि उन्होंने पांच दिवसीय यात्रा के लिए 20,000 रुपये अदा किए हैं।
इस बीच अहमदाबाद से मिली एक रिपोर्ट के अनुसार गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम को फोन करके पर्यटकों को बचाने के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग की है।
वहां फंसे पर्यटकों में से करीब 40 पर्यटक गुजरात के रहने वाले हैं।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, October 30, 2011, 10:23