लगातार दूसरी बार उपराष्ट्रपति बने हामिद अंसारी

लगातार दूसरी बार उपराष्ट्रपति बने हामिद अंसारी

लगातार दूसरी बार उपराष्ट्रपति बने हामिद अंसारीज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्‍ली : हामिद अंसारी ने आज लगातार दूसरी बार उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली। देश के इतिहास में ऐसा दूसरी बार हुआ जब एक ही शख्सियत को लगातार दूसरी बार इस कुर्सी पर बैठने का मौका मिला है। इससे पहले सर्वपल्ली राधाकृष्णन को मौका मिला था।

हामिद अंसारी को आज सुबह 11.30 बजे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अशोक हॉल में उपराष्ट्रपति के लिए पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कई केंद्रीय मंत्री तथा संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) के नेता तथा अन्य राजनीतिक दलों के नेता उपस्थित थे।

गौरतलब है कि 2007 में पहली बार वाम दलों ने हामिद अंसारी का नाम सुझाया था जिसे कांग्रेस और यूपीए ने स्वीकार कर लिया था। तब अंसारी ने नजमा हेपतुल्लाह को हराया था। इस बार उन्‍होंने भाजपा के वरिष्ठ जसवंत सिंह को सीधे मुकाबले में 252 मतों से हराया।

First Published: Saturday, August 11, 2012, 12:15

comments powered by Disqus