लड़कियां गरिमापूर्ण पोशाक पहनें : जेआईएच

लड़कियां गरिमापूर्ण पोशाक पहनें : जेआईएच

नई दिल्ली : जमात-ए-इस्लामी हिंद (जेआईएच) ने न्यायमूर्ति जे.एस. वर्मा समिति के समक्ष महिलाओं की सुरक्षा के लिए जो 11 सुझाव दिए हैं उनमें बलात्कारियों को सार्वजनिक रूप से फांसी देने, सह-शिक्षा को खत्म करने और लड़कियों द्वारा ‘सीधा-सादा एवं गरिमापूर्ण’ तरीके से कपड़े पहनना शामिल है।

जमात ने बयान जारी कर कहा कि बलात्कार विरोधी कानून की समीक्षा करने और महिलाओं के लिए समाज को सुरक्षित बनाने के लिए समिति बनाने के सरकार के निर्णय का वह स्वागत करती है। इसने उम्मीद जताई कि समिति ‘बीमारी’ के जड़ तक पहुंचेगी और उपचार का पता लगाएगी। संगठन ने तीन सदस्यीय पैनल को 11 सुझाव दिए। सरकार ने पैनल को एक महीने के अंदर रिपोर्ट सौंपने को कहा है।

बयान में कहा गया, ‘बलात्कार जैसे जघन्य अपराधों के लिए फांसी की सजा का प्रावधान होना चाहिए। ये दंड सार्वजनिक रूप से दिए जाने चाहिए और लोगों को सजा देखने का अवसर मिलना चाहिए ताकि ऐसे जघन्य अपराधों से वे दूर रहें। इसमें कहा गया है, ‘सहशिक्षा को खत्म किया जाना चाहिए और शिक्षा के सभी स्तरों पर महिलाओं को अलग से शिक्षा की सुविधा मुहैया करानी जानी चाहिए। शैक्षणिक संस्थानों को लड़कियों को सीधे-सादे एवं गरिमापूर्ण तरीके से पोशाक पहनने का सुझाव देना चाहिए।’ जेआईएच ने सुझाव दिया कि शारीरिक संबंध की अनुमति उन्हीं लोगों को दी जानी चाहिए जो विवाहित हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 6, 2013, 21:27

comments powered by Disqus