लद्दाख में चीन से नहीं है कोई खतरा : गृह मंत्री

लद्दाख में चीन से नहीं है कोई खतरा : गृह मंत्री

लद्दाख में चीन से नहीं है कोई खतरा : गृह मंत्रीजम्मू : केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने आज लद्दाख क्षेत्र में चीन-भारत सीमा का दौरा किया और कहा कि वहां चीनी सैनिकों की ओर से कोई घुसपैठ नहीं हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि जम्मू कश्मीर के सांबा क्षेत्र में पाकिस्तान से भारतीय क्षेत्र की ओर 550 मीटर लंबी सुरंग का पता चलने के मामले को पाकिस्तान के साथ सर्वोच्च स्तर पर उठाया जाएगा।

शिंदे ने कहा, ‘मेरी पांगोंग लेक (लद्दाख में चीनी सीमा पर स्थित क्षेत्र) यात्रा के बाद मीडिया कर्मियों ने मुझसे वहां चीनियों की गतिविधि के बारे में सवाल पूछे हैं। मुझे वहां किसी तरह की घुसपैठ का पता नहीं चला।’ उन्होंने यह भी कहा, ‘चीन से अब तक कोई समस्या नहीं है।’

पुंछ सीमावर्ती जिले से राज्य की तीन दिनी यात्रा शुरू करने वाले गृहमंत्री ने सीमा पार घुसपैठ के सवाल पर कहा, ‘यह सही है कि कभी-कभी घुसपैठ होती हैं लेकिन हमारे जवान और अधिकारी सराहनीय कार्य कर रहे हैं और मैं उनकी तारीफ करता हूं।’

शिंदे ने यह भी कहा कि उन्होंने मालदीव में दक्षेस शिखर वार्ता से इतर पाकिस्तान के गृहमंत्री के साथ इस मुद्दे को उठाया था और वे भी इस बाबत गंभीर हैं। उन्होंने नियंत्रण रेखा के रास्ते व्यापार की प्रगति की समीक्षा की और व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल से मिलकर उनकी समस्याओं पर बातचीत की। शिंदे ने पाकिस्तान के साथ नियंत्रण रेखा के रास्ते व्यापार को मजबूती प्रदान करने में हरसंभव मदद का वादा किया। बाद में उन्होंने आरएसपुरा में सीमा पर तीन स्तरीय बाड़ का निरीक्षण किया। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 12, 2012, 22:28

comments powered by Disqus