लद्दाख में `चीनी अतिक्रमण` पर आज रक्षामंत्री एंटनी देंगे सफाई

लद्दाख में `चीनी अतिक्रमण` पर आज रक्षामंत्री एंटनी देंगे सफाई

लद्दाख में `चीनी अतिक्रमण` पर आज रक्षामंत्री एंटनी देंगे सफाईनई दिल्ली: रक्षामंत्री एके एंटनी संसद में शुक्रवार को इस बात पर सफाई देंगे कि क्या चीन ने पूर्वोत्तर की सीमा पर भारत के 640 किलोमीटर भाग पर कब्जा किया है।

मीडिया में आई खबरों के मुताबिक पूर्व विदेश सचिव श्याम सरण की अध्यक्षता में गठित समिति ने पिछले महीने लद्दाख इलाके का दौरा किया था और पाया कि भारतीय टुकड़ियों को सीमा तक पहुंचने नहीं दिया जा रहा है। इतना ही नहीं चीनी सेना दौलत बेग इलाके में भारतीय सेना को निगरानी तक करने नहीं दे रही है।

माना जा रहा है कि समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि भारत जिसे एलएसी मानता है उसके भीतर दौलत बेग ओल्डी और लद्दाख के अन्य सेक्टरों में चीनी सैनिकों ने मोटर के आने-जाने लायक सड़कें बना दी हैं । सूत्रों ने बताया, समझा जाता है कि रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि भारतीय सेना को चीनी सैनिकों ने गश्त करने से रोका था ।

विपक्षी दल के नेता यशवंत सिन्हा ने गुरुवार को यह मुद्दा संसद में उठाया और मांग की कि रक्षामंत्री को इस मामले पर सफाई देनी चाहिए। दूसरी तरफ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार परिषद के अध्यक्ष सरण ने इस बात से इनकार किया है कि उन्होंने ऐसी कोई रिपोर्ट दी है, जिसमें भारत द्वारा अपने इलाके को चीन के लिए छोड़ दिया गया है। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 6, 2013, 09:53

comments powered by Disqus