Last Updated: Thursday, May 9, 2013, 11:36
नई दिल्ली : कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले में सीबीआई के वकील के तौर पर यू यू ललित की नियुक्ति पर कुछ पक्षों ने उच्चतम न्यायालय में अपनी आपत्ति दर्ज कराई। गैर-सरकारी संगठन ‘कॉमन कॉज’ की ओर से न्यायालय को बताया गया कि सीबीआई के वकील के तौर पर ललित की नियुक्ति पेशेवर मूल्यों के खिलाफ है क्योंकि वह कोयला ब्लॉक आवंटन मामले में पहले से एक निजी पक्ष की पैरवी कर रहे हैं।
‘कॉमन कॉज’ की ओर से पक्ष रख रहे वकील प्रशांत भूषण ने न्यायमूर्ति आर एम लोढ़ा की अध्यक्षता वाली पीठ को बताया कि इस मामले में हितों का टकराव है क्योंकि वरिष्ठ वकील यू यू ललित 19 नंवबर 2012 को एक खनन कंपनी की ओर से पेश हुए थे। वकील मनोहर लाल शर्मा ने भी दावा किया कि इसमें हित का टकराव है क्योंकि ललित कोयला ब्लॉक आवंटन मामले में भूषण स्टील्स लिमिटेड की तरफ से पेश हो चुके हैं। (एजेंसी)
..............
First Published: Thursday, May 9, 2013, 11:36