लव गुरु शशि थरूर को लव मिनिस्टर बनाओ: बीजेपी

लव गुरु शशि थरूर को लव मिनिस्टर बनाओ: बीजेपी

लव गुरु शशि थरूर को लव मिनिस्टर बनाओ: बीजेपीज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: बीजेपी की तरफ से हाल ही में फिर मंत्री बनाए गए शशि थरूर और उनकी पत्नी पर हमले जारी हैं। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के बाद अब मुख्तार अब्बास नकवी ने थरूर पर हमला बोला है। थरूर को लव गुरु बताते हुए नकवी ने कहा कि अगर देश में लव मंत्रालय बने तो थरूर को उसका मंत्री बना दिया जाना चाहिए।

इससे सबसे पहले शशि थरूर ने ट्विटर पर लिखा था कि उनकी पत्नी अनमोल है। उनकी पत्नी की कीमत 50 करोड़ से कहीं ज्यादा है, वह अनमोल हैं, लेकिन इसे समझने के लिए आपको किसी से प्रेम करना होगा। साथ ही गृहराज्य मंत्री आरपीएन सिंह और राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष के साथ टि्वटर पर भी तमाम जानी−मानी हस्तियों ने नरेंद्र मोदी की इस टिप्पणी की जमकर आलोचना की है।

First Published: Wednesday, October 31, 2012, 13:19

comments powered by Disqus