Last Updated: Thursday, October 18, 2012, 20:06

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : रोजाना उजागर हो रहे नए-नए घोटालों के बीच भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी से वकील बने वाईपी सिंह ने गुरुवार को केंद्रीय मंत्री शरद पवार और उनके करीबी रिश्तेदारों को भ्रष्टाचार के एक मामले में घसीटा है। सिंह ने पवार और उनके रिश्तेदारों पर आरोप लगाया कि उन्होंने विवादित लवासा हिल सिटी परियोजना के लिए एक निजी डेवलपर को कथित तौर पर अनुचित फायदा पहुंचाया।
पूर्व आईपीएस अधिकारी वाईपी सिंह ने गुरुवार को अजित पवार पर हमला करते हुए बड़ा खुलासा किया कि पुणे स्थित लवासा टाउनशिप को जमीन बिना किसी नीलामी के ही दे दी गई। वाईपी सिंह ने आरोप लगाया कि शरद पवार के भतीजे और पूर्व सिंचाई मंत्री अजित पवार ने महाराष्ट्र कृष्णा घाटी विकास निगम की 141 हेक्टेयर (348 एकड़) जमीन 30 साल के नवीकरणीय लीज पर 2002 में लेक सिटी कॉरपोरेशन को दे दी जो कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सरासर उल्लंघन है। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि इतनी बड़ी जमीन सस्ते दर पर ही लेक सिटी कॉरपोरशन को 30 साल के लिए दे दी गई। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन कर जमीन का आवंटन किया।
सिंह ने कहा कि लेक सिटी कॉरपोरेशन बाद में लवासा कॉरपोरेशन के नाम से मशहूर हो गयी जो कि हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी की एक सहयोगी इकाई है। लवासा को महज 23,000 रुपये के मासिक किराये पर जमीन आवंटित की गई। पेशे से वकील सिंह की ओर से जारी बयानों के मुताबिक शरद पवार की बेटी और बारामती से लोकसभा सदस्य सुप्रिया सुले के पास कंपनी के 20.81 फीसदी शेयर थे। सिंह ने दावा किया कि साल 2006 में सुले ने अपने सारे शेयर लवासा कॉरपोरेशन को बेच दिए।
उन्होंने कहा कि लेक सिटी कॉरपोरेशन में शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले और उनके दामाद सदानंद सुले के शेयर हैं। इस मामले में मेरी बातों पर नहीं सबूतों पर भरोसा करें।
सिंह ने यह भी कहा कि मैंने इंडिया अगेंस्ट करप्शन (आईएसी) के सदस्य और सामाजिक कार्यकर्ता केजरीवाल को इस मामले में सभी सबूत दिए थे। केजरीवाल ने बीते दिनों जान-बूझकर तथ्य छुपाये और मीडिया के सामने केजरीवाल ने कई गलत बयान भी दिए।
सिंह ने यह भी खुलासा किया कि 2006 में लेक सिटी कॉरपोरेशन में सुप्रिया सुले ने 10.4 फीसदी शेयर और उनके पति सदानंद सुले ने भी 10.4 फीसदी शेयर बेच दिए थे।
उधर, एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि वाईपी सिंह की ओर से लगाए गए सभी आरोप गलत हैं। हमारे परिवार पर लगाए गए सारे आरोप झूठे हैं।
First Published: Thursday, October 18, 2012, 16:40