लश्कर,IM,बब्बर खालसा से आतंकी हमले का खतरा - terrorist threat from LeT, IM, Babbar Khalsa

लश्कर,IM,बब्बर खालसा से आतंकी हमले का खतरा

नई दिल्ली: सरकार ने कहा कि पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा एवं इंडियन मुजाहिदीन तथा दो सिख उग्रवादी समूहों ने भारत में आतंकी हमले की धमकी दी है।

लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में गृह राज्य मंत्री आर पी एन सिंह ने कहा कि खुफिया जानकारी से यह संकेत मिला है कि लश्कर, इंडियन मुजाहिदीन बब्बर खालसा और खालिस्तानी टाइगर फोर्स ने भारत में आतंकी हिंसा की फैलाने की बात कही है।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के पास ऐसी कोई सूचना नहीं है जिससे तालिबान से ऐसे खतरे का संकेत मिलता होगा।

एक अन्य प्रश्न के उत्तर में गृह राज्य मंत्री एम एम रामचंद्रन ने कहा कि सरकार को नेपाल की राजनीति और समाज के एक वर्ग में भारत विरोधी भावना के बारे में जानकारी है।

मंत्री ने कहा कि भारत, नेपाल के साथ अपने संबंधों को काफी महत्व देता है और इस साझा चिंता पर दोनों सहयोग कर रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 11, 2012, 16:21

comments powered by Disqus