Last Updated: Wednesday, March 28, 2012, 12:24
श्रीनगर : कश्मीर में आतंकवादियों के साथ साल की प्रथम बड़ी मुठभेड़ के तहत सुरक्षा बलों ने बुधवार को कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में लश्कर- ए-तोएबा के पांच आतंकियों को मार गिराया। रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि हंदवाड़ा इलाके में पांच आतंकी मारे गए हैं। उन्होंने बताया कि आतंकवादी विदेशी हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि गश्ती दल के साथ आमना-सामना होने के बाद आतंकवादियों से आत्मसमर्पण करने को कहा गया, लेकिन उन्होंने ऐसा करने से इनकार दिया और गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा बलों ने यहां से 100 किलोमीटर दूर राजवार जंगलों के पास लरीबल पीर मोहल्ला में आतंकवाद रोधी एक अभियान शुरू किया। दरअसल, इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इस साल कश्मीर घाटी में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच यह प्रथम बड़ी मुठभेड़ है।
सूत्रों ने कहा कि सुरक्षा बलों ने राजवर के जंगलों के निकट लरीबल-पीर मोहल्ला में आतंकवाद निरोधक अभियान शुरू किया। इलाके में आतंवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद यह अभियान छेड़ा गया।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 28, 2012, 18:44