'लालकिले की प्राचीर' से आज नरेंद्र मोदी देंगे भाषण

'लालकिले की प्राचीर' से आज नरेंद्र मोदी देंगे भाषण

'लालकिले की प्राचीर' से आज नरेंद्र मोदी देंगे भाषणज़ी मीडिया ब्यूरो
अंबिकापुर: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (शनिवार को) 'लाल किले की प्राचीर' से एक जनसभा को संबोधित करेंगे। जनाब चौकिए नहीं। यह लाल किला दिल्ली का नहीं, बल्कि उसका मॉडल है जो कि नमो के संबोधन के लिए खासतौर पर छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल सरगुजा जिला मुख्यालय पर तैयार किया गया है। यह अब तक का देश में शायद पहला मौका होगा जबकि प्रधानमंत्री पद के किसी दावेदार का भाषण लाल किले की प्राचीर के मॉडल पर होगा।

दरअसल राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की लगभग 6 हजार किलोमीटर की 81 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरने वाली विकास यात्रा का शनिवार को यहां समापन होगा। इस यात्रा समापन के मौके पर आयोजित जनसभा में भाजपा चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह राज्य में इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान का शंखनाद करेंगे। अम्बिकापुर शहर के पीजी मैदान में आयोजित होने वाली समापन सभा के लिए पहले पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह को आमंत्रित किया गया था, पर बाद में मोदी को भी इसमें आमंत्रित किया गया।

मोदी के इस कार्यक्रम को अलग रूप देने के लिए सरकार एवं पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है। लाल किले का मॉडल तैयार कर उसकी प्राचीर से उनका संबोधन करवाना उन्हें प्रधानमंत्री के दावेदार के रूप में लोगों में प्रस्तुत करना है। प्रधानमंत्री बनने के सपने नहीं देखने के बयान के ठीक दूसरे दिन लाल किले के मॉडल से मोदी का संबोधन देश में राजनीतिक संदेश देने की कोशिशों के रूप में भी जानकार देख रहे हैं।

इस मॉडल को तैयार करने में दो से ढाई करोड़ की राशि खर्च होने का अनुमान है। जानकारी के अनुसार लाल किले के इस मॉडल को कुछ इस तरह से तैयार किया गया है कि वह हू-ब-हू लाल किले जैसा लग रहा है। इसके रंग-रोगन का काम पूरा हो चुका है और इसे सीमेंट से इस तरह से जाम किया गया है ताकि यह वर्षा या आंधी तूफान में हिलने न पाए।

First Published: Saturday, September 7, 2013, 12:35

comments powered by Disqus