लालू के अंग्रेजी अंदाज ने ढाई कयामत

लालू के अंग्रेजी अंदाज ने ढाई कयामत

लालू के अंग्रेजी अंदाज ने ढाई कयामतनई दिल्ली : देसी अंदाज में अंग्रेजी बोलने वाले राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने बुधवार को लोकसभा में ‘ एयर होस्टेस ’ को ‘ एयर होस्टेज ’ कह दिया। सदन में प्रश्नकाल के दौरान नागर विमानन मंत्रालय से संबंधित सवाल पर विमानन मंत्री अजित सिंह जवाब दे रहे थे।

लालू भी सवाल करने के लिए खड़े हुए और उन्होंने कहा कि विमानों के पायलटों और ‘एयर होस्टेज’ को समय पर वेतन नहीं मिल रहा है। उनके पीछे की पंक्तियों में बैठी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सुप्रिया सुले ने गलती सुधारने का प्रयास करते हुए फुसफुसा कर कहा भी ‘एयर होस्टेस’।

लेकिन लालू ने उनकी बात सुनी नहीं और उन्होंने कई बार ‘एयर होस्टेज एयर होस्टेज’ बोला। इस पर उनके आसपास बैठे सदस्य हंसते मुस्कुराते देखे गए। गौरतलब है कि एयर होस्टेज का हिंदी में मतलब है विमान में अपहर्ताओं द्वारा बंधक बनाए गए विमान यात्री। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 5, 2012, 14:40

comments powered by Disqus