Last Updated: Monday, September 30, 2013, 20:43
कोयंबटूर : लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने कहा कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की संसद सदस्यता को समाप्त करने का फैसला चारा घोटाले में उन्हें दोषी करार दिये जाने के अदालत के फैसले का अध्ययन करने के बाद किया जाएगा।
मीरा कुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा कि आपने देखा कि जब मैं कोयंबटूर पहुंची, मैंने तब लालू प्रसाद पर फैसले के बारे में सुना। फैसले का अध्ययन करने के बाद उनकी सदस्यता समाप्त करने के संबंध में निर्णय किया जाएगा। एक समारोह में शामिल होने यहां आईं लोकसभा अध्यक्ष ने रांची की एक विशेष सीबीआई अदालत द्वारा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू को दोषी करार दिये जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमें अभी फैसले की प्रति नहीं मिली है। अभी सजा भी सुनाई जानी है। इसके बाद ही यह फैसला किया जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 30, 2013, 20:43