Last Updated: Saturday, July 14, 2012, 16:18
नई दिल्ली : सरकार ने लिट्टे पर प्रतिबंध जारी रखने का आज ऐलान करते हुए कहा कि उसका भारत विरोधी रूख अभी भी बरकरार है और देश के नागरिकों की सुरक्षा के लिए वह गंभीर खतरा है।
केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने एक अधिसूचना में कहा कि लिट्टे की गतिविधियां भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के लिए नुकसानदायक है और ऐसी अलगाववादी गतिविधियों को हरसंभव तरीके से नियंत्रित करने की जरूरत है। संयुक्त सचिव धर्मेन्द्र शर्मा की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया कि लिट्टे का भारत विरोधी रूख जारी है और वह भारतीय नागरिकों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बना हुआ है ऐसे में लिट्टे को तत्काल प्रभाव से गैर कानूनी संगठन घोषित करना जरूरी है।
गृह मंत्रालय ने कहा कि अलगाववादी तमिल मूल के लोग और लिट्टे समर्थक समूह जनता में अलगाववाद की भावना फैलाना जारी रखे हुए हैं और वे भारत विशेषकर तमिलनाडु में लिट्टे के लिए आधार मजबूत करने का प्रयास कर रहे हैं। अधिसूचना में कहा गया कि इंटरनेट के जरिए भारत के विरोध में दुष्प्रचार जारी है और इससे भारत में अति विशिष्ट लोगों की सुरक्षा पर प्रतिकूल असर पडने की आशंका है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 14, 2012, 16:18