Last Updated: Monday, March 12, 2012, 12:28
गाजियाबाद : टीम अन्ना के प्रमुख सदस्य एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शांति भूषण ने कहा है कि बदलते समाज के परिप्रेक्ष्य में लोगों को विरोध करने के बजाय लिव-इन रिश्तों को स्वीकार करना चाहिए।
एक कार्यक्रम में शामिल होने रविवार को यहां आए भूषण ने कहा, सामाजिक मूल्य तेजी से बदल रहे हैं और इसका विरोध करने या इन मूल्यों के खिलाफ जाने के बजाय हमें इनको (लिव-इन रिश्तों को) स्वीकार करना चाहिए। उन्हेंने पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के नतीजों का जिक्र करते हुए दावा किया कि अन्ना फैक्टर काम किया है और इसने चुनाव नतीजों पर उसके असर को साबित किया है।
उन्होंने यह भी दावा किया कि 2014 के लोकसभा चुनाव कांग्रेस के लिए झटका होगा क्योंकि वह अपनी नीतियों में सुधार नहीं करेगी। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 12, 2012, 17:58