Last Updated: Monday, January 21, 2013, 21:05
चंडीगढ़ : पंचकुला के एक गुरुद्वारे ने ऑपरेशन ब्लू स्टार में भाग लेने वाले सैन्य अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल आरएस दयाल की पुण्यतिथि के मौके पर उनके परिवार को अरदास सभा की अनुमति नहीं दी। परिवार के करीबी सूत्रों ने कहा कि हरियाणा के पंचकुला में सेक्टर 7 स्थित गुरुद्वारे ने 30 दिसंबर को लेफ्टिनेंट जनरल दयाल की पहली पुण्यतिथि पर प्रार्थना सभा की अनुमति नहीं दी।
सूत्रों ने कहा कि परिवार को पंचकुला के पास चंडी मंदिर में पश्चिमी कमान मुख्यालय स्थित एक सैन्य गुरूद्वारे के ग्रंथियों की मदद से अपने आवास पर प्रार्थना सभा करनी पड़ी। जनरल दयाल 1984 में स्वर्ण मंदिर से उग्रवादियों को खदेड़ने के लिए सेना द्वारा छेड़े गये ऑपरेशन ब्लू स्टार के दौरान पश्चिमी कमान के चीफ ऑफ स्टाफ थे।
पुडुचेरी के राज्यपाल रहे दयाल का पिछले साल 30 जनवरी को पंचकुला में 83 वर्ष की आयु में निधन हो गया था।
सिख परंपराओं के अनुसार पहली पुण्य तिथि निधन के 11 महीने बाद होती है। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 21, 2013, 21:05