'लोकतंत्र में कार्टून बनाना गलत नहीं' - Zee News हिंदी

'लोकतंत्र में कार्टून बनाना गलत नहीं'

कच्छ: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कार्टून बनाने वाले जादवपुर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि कार्टून लोकतंत्र का अभिन्न हिस्सा हैं ।

 

रेल बजट में रेल किराया बढ़ाने को लेकर उठे विवाद के बाद इस्तीफा देने वाले त्रिवेदी ने कहा, ‘मेरा मानना है कि कार्टून स्वस्थ लोकतंत्र का अभिन्न हिस्सा हैं।’ उन्होंने कहा, ‘कार्टून आपकी छवि को खराब नहीं कर सकते हैं । लोग आपकी छवि बनाते हैं और वही इसे नष्ट कर देते हैं ।’ त्रिवेदी अपने पैतृक शहर आए हुए थे। (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 15, 2012, 12:20

comments powered by Disqus