Last Updated: Monday, December 19, 2011, 10:12

नई दिल्ली : सरकार लोकपाल विधेयक पर चर्चा करने और उसे पारित करने के लिए संसद के मौजूदा शीतकालीन सत्र को 27 सितंबर से तीन दिनों के लिए बढ़ा सकती है। यह जानकारी उच्च पदस्थ सूत्रों ने दी। सूत्रों ने कहा कि इसके बारे में अंतिम निर्णय हालांकि सोमवार शाम मंत्रिमंडल की बैठक में लिया जाएगा।
सूत्रों के अनुसार, संसदीय कार्य मंत्री पीके बंसल ने संसद में सबसे बड़े विपक्षी दल, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सत्र को तीन दिन बढ़ाने के सरकार के इरादे के बारे में पहले ही सूचित कर दिया है। शीतकालीन सत्र 22 दिसंबर को समाप्त होने वाला था। यदि सत्र बढ़ाए जाने के प्रस्ताव को मंत्रिमंडल की मंजूरी मिल गई तो दोनों सदनों की बैठक क्रिसमस की छुट्टी के बाद 27, 28 और 29 दिसंबर को भी चलेगी।
सत्र का यह विस्तार लोकपाल विधेयक को इसी सत्र में पारित कराने के लिए किया जा रहा है, क्योंकि सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने विधेयक पारित न होने की सूरत में 27 दिसंबर से अनिश्चितकालीन अनशन शुरू करने की चेतावनी दी है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, December 19, 2011, 17:42