Last Updated: Thursday, December 15, 2011, 11:24
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली : आखिरकार अन्ना हजारे ने एक बार फिर से आंदोलन का बिगुल बजा दिया है। अन्ना हजारे ने कहा है कि अगर सरकार संसद में एक मजबूत लोकपाल बिल नहीं लाती और उसे इसी सत्र में पारित नहीं कराती है तो 27 दिसंबर से अनिश्चितकालीन अनशन फिर से शुरू किया जाएगा और और एक जनवरी से पूरे देश में जेल भरो आंदोलन शुरू किया जाएगा। अगर सरकार अच्छा और मजबूत लोकपाल लाती है तो 27 दिसंबर को आभार दिवस मनाया जाएगा।
दो दिवसीय टीम अन्ना कोर कमेटी की बैठक संपन्न होने के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए अन्ना हजारे ने कहा कि संसद के शीतकालीन सत्र में सरकार एक सशक्त लोकपाल लेकर नहीं आती है तो 27 दिसंबर से अन्ना हजारे का अनिश्चितकालीन अनशन होकर रहेगा। साथ ही अगर सरकार अच्छा लोकपाल लाती है तो देश 27 दिसंबर को आभार दिवस मनाएगी। अब यह सरकार को तय करना है कि उसे अन्ना का बेमियादी अनशन चाहिए या अभार दिवस।
अन्ना ने आंदोलन की रुपरेखा बताते हुए कहा कि 27 को बेमियादी अनशन शुरू होगा और एक जनवरी से पूरे देश में जेल भरो आंदोलन शुरू किया जाएगा। इस दौरान लोकपाल का विरोध करने वाली पार्टी सांसदों के घर पर आंदोलनकारी धरना-प्रदर्शन करेंगे। जरूरत पड़ी तो सोनिया गांधी और राहुल गांधी के घर के सामने भी धरना दिया जाएगा। अन्ना ने कहा कि अगर सरकार कम समय का हवाला देकर शीत सत्र से बचना चाहती है तो मेरा कहना है कि संसद सत्र की मियाद बढ़ाओ, लेकिन लोकपाल पास कराओ।
अनशन स्थल के सवाल पर अन्ना ने कहा कि यदि दिल्ली में मौसम अनुकूल रहा यानी सर्दी कम रही तो अनशन दिल्ली के रामलीला मैदान में ही होगा और अगर दिल्ली का पारा ज्यादा लुढ़का तो फिर हमारा अनशन मुंबई के आजाद मैदान में होगा। सुरक्षा के सवाल पर अन्ना ने कहा कि यह जिम्मेदारी सरकार की है।
First Published: Friday, December 16, 2011, 11:56