Last Updated: Thursday, November 24, 2011, 14:46
नई दिल्ली : टीम अन्ना की सदस्य किरण बेदी ने आगाह किया कि अगर संसद के शीतकालीन सत्र में लोकपाल विधेयक पारित नहीं होता है तो शरद पवार की तरह अन्य नेता भी निशाना बन सकते हैं।
अन्ना के रामलीला मैदान पर हुए अनशन के दौरान नेताओं का मजाक उड़ाने पर भी किरण विवादों में आ गयी थीं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘प्रार्थना कीजिए कि उचित लोकपाल विधेयक शीतकालीन सत्र में पारित हो जाए अन्यथा बढ़ता गुस्सा सड़कों पर उतर आएगा। नेताओं को निशाना बनाया जा सकता है।’
कृषि मंत्री पवार को एक व्यक्ति द्वारा थप्पड़ मारे जाने की घटना की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि यह विश्लेषण करने की जरूरत है कि ऐसा क्यों हो रहा है और इसे रोकने के लिए क्या होना चाहिए। किरण ने कहा, ‘जनप्रतिनिधियों पर हमले की घटना पर मीडिया सहित समाज के सभी वर्ग में गंभीर विचार होना चाहिए।’
(एजेंसी)
First Published: Thursday, November 24, 2011, 20:16