Last Updated: Tuesday, November 29, 2011, 13:40
रालेगण सिद्धि : सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने लोकपाल विधेयक पर संसद की स्थायी समिति की मसौदा रिपोर्ट को ‘विश्वासघात’ करार देते हुए मंगलवार को धमकी दी कि यदि संसद के शीतकालीन सत्र में एक मजबूत भ्रष्टाचार विरोधी कानून नहीं पारित किया जाता है, तो वह 27 दिसंबर से दिल्ली में आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे।
हजारे ने इस मुद्दे पर 11 दिसंबर को दिल्ली के जंतर मंतर पर एक दिन का अनशन करने की घोषणा की है।
उन्होंने कांग्रेस को यह भी चेतावनी दी है कि जिन पांच राज्यों में चुनाव होने जा रहे हैं, वहां का वह दौरा करेंगे और मतदाताओं को बताएंगे कि इस मुद्दे पर सरकार उनके साथ किस तरह से विश्वासघात कर रही है।
अन्ना (74) ने कहा कि यदि एक मजबूत लोकपाल विधेयक नहीं पारित किया जाता है, तो दिल्ली के रामलीला मैदान में 27 दिसंबर से उनका अनिश्चितकालीन अनशन शुरू हो जाएगा। यदि ऐसा होता है तो लोकपाल मुद्दे पर इस साल यह उनका तीसरा अनशन होगा।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 30, 2011, 12:21