लोकपाल पर संशोधन लाएगी भाजपा - Zee News हिंदी

लोकपाल पर संशोधन लाएगी भाजपा

नई दिल्ली : भाजपा कोर ग्रुप ने आज फैसला किया कि वह गुरुवार को लोकसभा में पेश हुए लोकपाल विधेयक के कुछ प्रावधानों का विरोध करेगी और उन पर संशोधन लाएगी। पार्टी के संसदीय दल के अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी की उपस्थित में हुई बैठक में यह निर्णय किया गया।

 

बैठक के बाद पार्टी महासचिव अनंत कुमार ने बताया, ‘भाजपा सरकारी लोकपाल नहीं चाहती है। हम प्रभावकारी लोकपाल के पक्ष में हैं। कोर ग्रुप का मानना है कि गुरुवार को लोकसभा में पेश किया गया लोकपाल विधेयक दुर्भाग्यपूर्ण है, क्योंकि यह कानूनी और संवैधानिक दोनों तरह की विसंगतियों से भरा पड़ा है।'

 

पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में संसद के दानों सदनों में विपक्ष के नेता सुषमा स्वराज और अरुण जेटली भी मौजूद थे। अनंत कुमार ने कहा कि पार्टी का मानना है कि यह विधेयक देश के संघीय ढांचे का उल्लंघन करता है और भाजपा राज्य के अधिकारों के अतिक्रमण को स्वीकार नहीं करेगी।

 

उन्होंने बताया कि पार्टी ने फैसला किया है कि संसद में 27 से 29 दिसंबर तक इस विधेयक पर चर्चा के दौराना भाजपा अपनी आपत्तियों को न सिर्फ प्रभावी ढंग से उठाएगी बल्कि उन्हें अंजाम तक ले जाएगी। कांग्रेस पर उन्होंने आरोप लगाया कि वह भ्रष्टाचार को रोकने के लिए प्रभावकारी लोकपाल नहीं लाना चाहती है। भाजपा कोर ग्रुप की इस बैठक में उत्तर प्रदेश सहित अगले साल के शुरू में विधानसभा चुनावों का सामना करने जा रहे पांच राज्यों में पार्टी की चुनावी तैयारी की भी समीक्षा की गई। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 23, 2011, 19:03

comments powered by Disqus