Last Updated: Thursday, March 22, 2012, 17:03
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि लोकपाल पर शुक्रवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक का उद्देश्य मुद्दे पर एक ‘सार्थक आमसहमति’ बनाने के सरकार के प्रयास का हिस्सा है।
सिंह अपने आवास 7 रेसकोर्स पर विवादास्पद विधेयक पर चर्चा के लिए सभी दलों के वरिष्ठ नेताओं से मिलेंगे। राज्य सभा में विपक्ष ने विधेयक में 97 संसोधन पेश किए हैं। प्रधानमंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘हमने राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई है। यह एक सार्थक आमसहमति बनाने के हमारे प्रयास का हिस्सा है।’ विधेयक लोकसभा में पारित हो चुका है लेकिन राज्य सभा के सत्र की अवधि समाप्त होने के कारण इसे पारित करने की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी थी।
इससे पहले लोकपाल विधेयक पर गतिरोध खत्म करने की सरकार की ओर से ताजा कोशिश किए जाने के साथ प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी सहित कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने सर्वदलीय बैठक से पहले आपस में चर्चा की। कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक में विधानसभा और लोकसभा उपचुनाव के नतीजों के बारे में भी चर्चा की गई, जिसमें मिला जुला परिणाम आया है। विपक्षी दल लोकपाल विधेयक में पहले प्रस्ताव किए गए 100 संशोधन को लेकर आ रहे हैं, वहीं सरकार की रणनीति सपा और बसपा की मदद से विधेयक पारित कराने की है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, March 22, 2012, 22:33