लोकपाल पास नहीं हुआ तो राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन - Zee News हिंदी

लोकपाल पास नहीं हुआ तो राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन

इलाहाबाद : टीम अन्ना की सदस्य किरण बेदी ने कहा कि संसद के शीतकालीन सत्र में लोकपाल विधेयक को पास कराने का जिम्मा कांग्रेस का है और अगर कांग्रेस इसे पास कराने में विफल रहती है तो रामलीला मैदान की तरह राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन होगा।

 

उन्होंने कहा कि टीम अन्ना कांग्रेस के खिलाफ नहीं है, लेकिन हमारा मानना है कि विधेयक पास कराने की जिम्मेदारी सत्तारुढ़ पार्टी की है। बेदी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस द्वारा संसद के शीतकालीन सत्र में लोकपाल विधेयक को पास कराने में विफल रहने पर देश भर के 300 से ज्यादा शहरों में रामलीला मैदान की तरह का प्रदर्शन हो सकता है।

 

उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने देश से वादा किया है कि लोकपाल विधेयक संसद के आगामी सत्र में पास किया जाएगा। हम स्थिति का सावधानीपूर्वक आंकलन कर रहे हैं और फिलहाल उम्मीद करते हैं कि वे अपना वादा निभाएंगे।’

 

उन्होंने कहा, ‘अगर विधेयक को संसद में पेश नहीं किया गया या इसे ज्यादा प्रभावी बनाए बगैर लाया गया तो देश में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन होगा।’ भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में नागरिकों को जागरूक करने के लिए टीम अन्ना द्वारा लोगों को प्रशिक्षण देने के लिए आयोजित कार्यशाला में भाग लेने बेदी यहां आई थीं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 19, 2011, 10:11

comments powered by Disqus