Last Updated: Saturday, December 10, 2011, 17:20
नई दिल्ली : अन्ना हजारे की ओर से आंदोलन शुरू करने के आसन्न खतरे के मद्देनजर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लोकपाल विधेयक के मुद्दे पर व्यापक सहमति तथा 22 दिसम्बर को समाप्त होने वाले संसद के वर्तमान शीतकालीन सत्र के दौरान उसे पारित करना सुनिश्चित करने के लिए अगले सप्ताह 14 दिसंबर को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। सर्वदलीय बैठक से पहले संप्रग के सहयोगी दल आम रणनीति तैयार करने और संसद में एक आवाज में बोलने के बारे में 13 दिसम्बर को अनौपचारिक बातचीत करेंगे।
सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय कैबिनेट की मंगलवार को बैठक होगी जिसमें लोकपाल मुद्दे पर कार्मिक, कानून एवं न्याय मामलों की संसद की स्थायी समिति की सिफारिशों पर चर्चा होने की संभावना है। डॉ. सिंह ने अपने आवास पर 14 दिसम्बर को आयोजित बैठक में सभी राजनीतिक दलों को आमंत्रित किया है। इस बैठक में लोकपाल मुद्दे पर चर्चा के साथ ही विधेयक पर व्यापक आमराय बनाने के प्रयास किए जाएंगे ताकि इसे संसद के वर्तमान शीतकालीन सत्र के दौरान ही बिना अधिक रुकावट के पारित कराया जा सके।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, December 10, 2011, 22:50