Last Updated: Tuesday, December 20, 2011, 03:43
ज़ी न्यूज ब्यूरो नई दिल्ली : लोकपाल बिल को संसद में पेश करने से पहले सरकार आज लोकपाल के मसौदो के कैबिनेट के सामने मंजूरी के लिए पेश करेगी। संभव है कैबिनेट की बैठक आज देर शाम हो। पहले यह बैठक दोपहर 2 बजे के करीब प्रस्तावित थी।
सोमवार को इस प्रस्तावित कानून के मसौदे की बारीकियों पर यूपीए सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों के बीच एक बैठक केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम के नॉर्थ ब्लॉक स्थित दफ्तर में हुई। बैठक में संसदीय कार्य मंत्री पवन बंसल, मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल, कानून मंत्री सलमान खुर्शीद, नारायण सामी भी माजूद थे।
सलमान खुर्शीद ने इस बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि लोकपाल का ड्राफ्ट अभी केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को दिखाया जाएगा। खुर्शीद ने बताया कि मंत्रियों ने लोकपाल बिल में बदलाव वाला मसौदा तैयार कर लिया है जिसे शीत सत्र में ही संसद में पेश किया जाएगा। कैबिनेट की मीटिंग से पहले अधिकारी बीती रात लोकपाल के मसौदे का अंतिम रूप देने में जुटे रहे। लोकपाल बिल पर कैबिनेट की बैठक मंगलवार देर शाम होने की संभावना है।
ऐसी खबरें हैं कि अन्ना हजारे का 27 दिसंबर से प्रस्तावित अनशन टल सकता है। यह संकेत टीम अन्ना के सदस्य कुमार विश्वास ने दिया है। कुमार ने एक निजी चैनल से बातचीत में कहा है कि चूंकि, सरकार की तरफ से संसद का सत्र बढ़ाए जाने के संकेत मिल रहे हैं, ऐसे में हो सकता है कि अन्ना अपना अनशन टाल दें। सरकार से जुड़े सूत्रों का कहना है कि 22 दिसंबर को खत्म हो रहा संसद का सत्र 29 दिसंबर तक बढ़ाया जा सकता है।
First Published: Tuesday, December 20, 2011, 14:16