Last Updated: Friday, December 16, 2011, 11:40
इंदौर : लोकपाल विधेयक के मुद्दे पर सरकार और टीम अन्ना हजारे के जारी टकराव के बीच देश के आईटी जगत के दिग्गज एनआर नारायणमूर्ति इस प्रस्तावित भ्रष्टाचार निरोधक कानून का समर्थन करने वालों की फेहरिस्त में शामिल हो गए हैं। इंदौर मैनेजमेंट एसोसिएशन के एक कार्यक्रम के बाद आज जब इन्फोसिस के संस्थापक से पूछा गया कि क्या वह प्रस्तावित लोकपाल विधेयक का समर्थन करते हैं, तो उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर पर। जो बात देश के हित में है, मैं उसका समर्थन करूंगा। इसमें कोई शक नहीं है।
भ्रष्टाचार के खिलाफ हजारे के आंदोलन पर नारायणमूर्ति ने कहा कि भ्रष्टाचार और देश की आर्थिक उन्नति को लेकर हर तबके के लोग चिंतित है। इनमें प्रधानमंत्री, विपक्ष, कॉपरेरेट जगत, समाज और नौकरशाही शामिल हैं।’ उन्होंने कहा, ‘यह बात ज्यादा अहम और देश के हित में है कि हर तबके के लोग मिलकर भ्रष्टाचार की समस्या का समाधान करने की कोशिश में जुटे हैं।
(एजेंसी)
First Published: Friday, December 16, 2011, 18:10