लोकपाल बिल में संशोधन पेश करेगी टीमएसी - Zee News हिंदी

लोकपाल बिल में संशोधन पेश करेगी टीमएसी

 

नई दिल्ली : लोकसभा में कल शर्मिंदगी झेलने के बाद सरकार बुधवार को राज्य सभा में हर संभव पहलू पर विचार कर रही है क्योंकि उसकी सहयोगी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) लोकपाल विधेयक के उस प्रावधान का विरोध कर रही है जिसमें राज्यों में लोकायुक्तों की नियुक्ति के बारे में प्रावधान है। तृणमूल इसपर एक संशोधन विधेयक भी लाने वाली है।

 

पार्टी के इस स्पष्ट रूख के बीच कि वह संघीय संरचना के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं होने देंगे, राज्य सभा में विधेयक पेश होने से पहले ही तृणमूल कांग्रेस के छह राज्य सभा सदस्यों ने केन्द्रीय मंत्री मुकुल रॉय के निवास पर बैठक की। जहाजरानी राज्य मंत्री रॉय ने बाद में बताया कि लोकपाल विधेयक में लोकायुक्त से जुड़े प्रावधानों के लिए पार्टी सदन में संशोधन प्रस्ताव पेश करेगी। उन्होंने कहा कि प्रावधानों में परिवर्तन लाया जाना चाहिए।

 

पार्टी को विधेयक के उन प्रावधानों पर आपति है जिनमें राज्यों में लोकायुक्त की नियुक्ति को अनिवार्य बना दिया गया है।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 28, 2011, 20:49

comments powered by Disqus