Last Updated: Monday, December 19, 2011, 10:48
ज़ी न्यूज ब्यूरो नई दिल्ली: लोकपाल बिल के मसले पर सरकार पहले के मुकाबले गंभीर होती दिख रही है। लोकपाल बिल के मसौदे को ड्रॉफ्ट करने के लिए यूपीए सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों के बीच एक बैठक केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम के नॉर्थ ब्लॉक स्थित दफ्तर में हो रही है।
इस बैठक में संसदीय कार्य मंत्री पवन बंसल, सलमान खुर्शीद और नारायण सामी शामिल हैं। इसके बाद लोकपाल ड्रॉफ्ट को वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी को दिखाया जाएगा। फिर लोकपाल का ड्रॉफ्ट प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को दिखाकर उनसे राय ली जाएगी। लोकपाल बिल के मुद्दे पर सोमवार रात कैबिनेट की बैठक भी होगी जिसमें लोकपाल बिल संसद में पेश करने के बारे में फैसला किया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक सरकार अपने ड्राफ्ट में ऐसा प्रावधान रखने पर विचार कर रही है जिसमें लोकपाल के पास अपनी एक जांच ईकाई होगी जो सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों के खिलाफ शिकायतों की जांच करेगी। इस ईकाई में एक पुलिस अधिकारी होगा जो जनता की शिकायतों के आधार पर जांच करेगा। हालांकि, विस्तृत जांच वाले मामलों को लोकपाल सीबीआई को भेजेगा।
First Published: Tuesday, December 20, 2011, 09:13