Last Updated: Sunday, July 29, 2012, 20:58

नई दिल्ली : सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे अपने करीबी सहयोगियों की अपील को नजरंदाज करते हुए आज अपनी टीम के तीन सदस्यों के साथ अनिश्चितकालीन अनशन में शामिल हो गए।
वहीं टीम अन्ना ने असली सत्यमेव जयते का स्थान जंतर मंतर होने का उल्लेख करते हुए अभिनेता आमिर खान से यहां आने और आंदोलन से जुड़ने की अपील की है।
अन्ना पिछले चार दिन से अपने तीन सहयोगियों के साथ जंतर मंतर पर धरने पर बैठे है । जंतर मंतर पर लोगों की जबर्दस्त उपस्थिति के बीच अन्ना आज सुबह अनशन स्थल पहुंचे। उनके पहुंचते ही लोगों ने भारत माता की जय’ बंदे मातरम, इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिये।
अन्ना ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा, मेरे सहयोगियों ने स्वास्थ्य कारणों से मुझे अनशन पर नहीं बठने की सलाह दी । लेकिन जब 400 से अधिक लोग अनशन पर बैठे हो, तब मैं इन्हें नजरंदाज नहीं कर सकता और खुद को अनशन से दूर नहीं रख सकता।
अन्ना ने कहा, मैं अनशन पर बैठ रहा हूं और यह मान रहा हूं कि मुझे इसके लिए आपकी अनुमति है। जब अन्ना अनशन पर बैठने की घोषणा कर रहे थे, उस समय भी कुछ लोग उनसे ऐसा नहीं करने का आग्रह कर रहे हैं। उनका कहना था कि अन्ना का जीवन बहुमूल्य है और उनके नेतृत्व की जरूरत है।
अन्ना ने इसके बाद माइक्रोफोन उठाया और कहा, जब तक हमें जन लोकपाल नहीं मिल जाता तब तक देशवासी मुझे मरने नहीं देंगे।
74 वर्षीय सामाजिक कार्यकर्ता ने सरकार से शनिवार तक लोकपाल विधेयक पर उनकी मांग मानने अन्यथा उसके बाद अनशन पर बैठने की बात कही थी। अन्ना ने लोकपाल विधेयक पर उनकी मांग मानने के लिए चार दिनों का अल्टीमेटम दिया था लेकिन सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आने के बाद उन्होंने यह कदम उठाया। टीम अन्ना के करीबी सहयोगी अरविंद केजरीवाल ने कल सार्वजनिक तौर पर स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए अन्ना हजारे से अनशन पर नहीं बैठने का आग्रह किया था।
टीम अन्ना की सदस्य किरण बेदी ने कहा कि असल सत्यमेव जयते जंतर मंतर पर चल रहा है, इसलिए वह अभिनेजा आमिर खान से यहां आने की अपील करती हैं।
गौरतलब है कि आमिर इन दिनों टेलीविजन पर सामाजिक विषयों पर आधारित कार्यक्रम सत्यमेव जयते पेश कर रहे हैं।
बहरहाल, जंतर मंतर पर टीम अन्ना के अनशन में आज बड़ी संख्या में शामिल हुए। दोपहर तक यहां करीब पांच हजार लोग पहुंच चुके थे। इसमें सभी उम्र वर्ग के लोग शामिल थे । युवाओं में खासा उत्साह देखा जा सकता था। काफी संख्या में लोग अन्ना टोपी पहने और हाथों में तिरंगा लिये हुए थे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 29, 2012, 20:58