लोकपाल मुद्दा : पीएम से मिले सीबीआई प्रमुख - Zee News हिंदी

लोकपाल मुद्दा : पीएम से मिले सीबीआई प्रमुख




नई दिल्ली : सीवीसी और सीबीआई के प्रमुखों ने गुरुवार को प्रधानमंत्री से मुलाकात कर प्रस्तावित लोकपाल विधेयक के विभिन्न मुद्दों पर उनसे चर्चा की। केंद्रीय सतर्कता आयुक्त प्रदीप कुमार और सीबीआई निदेशक एपी सिंह ने समझा जाता है कि प्रस्तावित भ्रष्टाचार निरोधक विधेयक के वर्तमान प्रारूप पर चिंता जताई और इसके समाधान की मांग की। बैठक से अवगत सूत्रों ने कहा कि कुमार ने ‘तृतीय वर्ग’ के कर्मचारियों को इसमें शामिल करने पर आपत्ति जताई ।

 

एक सूत्र ने कहा कि प्रथम एवं द्वितीय वर्ग के कर्मचारियों के संबंध में सतर्कता मामलों में सीवीसी कार्रवाई का सीधा सलाह देता है। जबकि तृतीय और चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों के मामले में यह संबंधित विभागों की कार्यवाहियों की निगरानी करता है। एक सूत्र ने कहा कि तृतीय वर्ग के कर्मचारी आयोग की संपूर्ण निगरानी में हैं। उनके सीधा नियंत्रण के प्रस्ताव के लिए ज्यादा मानव शक्ति एवं आधिकारिक संसाधनों की आवश्यकता होगी। आयोग के वर्तमान स्वरूप में इसके संचालन में दिक्कत आएगी।

 

समझा जाता है कि कुमार ने प्रधानमंत्री से आयोग के कार्यक्षेत्र के विस्तार का प्रस्ताव दिया। सूत्रों ने कहा कि सीवीसी और लोकपाल के हितों में टकराव आ सकता है क्योंकि दोनों के पास केंद्र सरकार के अधिकारियों सहित भ्रष्टाचार की किसी भी शिकायत की जांच की शक्ति होगी । इसमें बैंक एवं सार्वजनिक क्षेत्र भी शामिल होंगे ।
अधिकारी ने कहा कि सीवीसी और लोकपाल के बीच काम का उचित बंटवारा होगा। दोनों संस्थानों की शक्तियां विरोधाभासी नहीं होनी चाहिए जो भ्रष्टाचार मामले की जांच में बाधा बने ।

 

देश की प्रमुख जांच एजेंसी ने लोकपाल से संबंधित कई मुद्दों पर अप्रसन्नता जाहिर की है और कहा है कि कई प्रावधान जांच एजेंसी की कार्यप्रणाली को बुरी तरह प्रभावित करेंगे । कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग को लिखे पत्र में सीबीआई ने कहा कि मामला सीबीआई को सौंपने से पहले लोकपाल द्वारा प्रारंभिक जांच इसकी कार्यप्रणाली को बुरी तरह प्रभावित करेगा।
सूत्रों ने कहा कि सीबीआई निदेशक ने बैठक के दौरान मामले को प्रधानमंत्री के समक्ष उठाया। पत्र के मुताबिक वर्तमान में एजेंसी विभिन्न स्रोतों से सूचना जुटाती है और दस्तावेज एवं साक्ष्य जुटाने के लिए जांच अभियान चलाता है। लेकिन अगर प्रारंभिक जांच लोकपाल करता है और अगर सुझावों को लागू किया जाता है तो एजेंसी ऐसे अभियानों के लिए आश्चर्यजनक तत्व को खो देगा।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 14, 2011, 21:08

comments powered by Disqus