Last Updated: Tuesday, December 20, 2011, 08:19
नई दिल्ली : भाजपा ने यह फैसला किया है कि अगर लोकपाल विधेयक में उसके सुझावों एवं चिंताओं को शामिल नहीं किया गया तो वह इसमें संशोधन की मांग करेगी। इस आशय का निर्णय पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के नेतृत्व में भाजपा संसदीय दल की बैठक में किया गया जिसमें सुषमा स्वराज, अरुण जेटली समेत अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए। बैठक में लोकपाल विधेयक पर चर्चा हुई।
बैठक के बाद राज्यसभा में भाजपा के उपनेता एस.एस. अहलुवालिया ने संवाददाताओं से कहा, ‘बैठक में लोकपाल विधेयक पर चर्चा हुई। हमें जानकारी मिली है कि सरकार नए विधेयक में विभिन्न राजनीतिक दलों के सुझावों पर काम कर रही है। उम्मीद है कि वह आज इस पर कोई निर्णय करेंगे।’
उन्होंने कहा, ‘जब विधेयक पर मंत्रिमंडल चर्चा करने के बाद मंजूरी दे देगा और नया विधेयक सामने आ जाएगा तब हम इसकी बारीकियों पर गौर करेंगे। हम यह देखेंगे कि स्थायी समिति के समक्ष और सर्वदलीय बैठक के दौरान रखे गए हमारे सुझावों को शामिल किया गया है या नहीं। इसके बाद ही हम कोई निर्णय करेंगे।’
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 20, 2011, 13:49