लोकपाल संसद में पारित होगा : पीएम - Zee News हिंदी

लोकपाल संसद में पारित होगा : पीएम

नई दिल्ली : लोकपाल विधेयक के भविष्य के बारे में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि वह संसद में इसके पारित होने को लेकर आश्वस्त हैं।

 

लोकसभा में लोकपाल पर चर्चा की शुरुआत से पहले उन्होंने संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा, ‘अगर हम आश्वस्त नहीं होते तो हम इसे पेश नहीं करते।’ मुख्य विपक्षी दल भाजपा और वाम दलों द्वारा इस विधेयक को कमजोर बताए जाने और इसके कुछ प्रावधानों को संविधान सम्मत नहीं बताए जाने को लेकर आशंका जताई जा रही है कि सरकार के लिए इसे पारित करा पाना कठिन होगा।

 

विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने विधेयक को संघीय ढांचे की भावना के खिलाफ बताने के साथ कहा कि इसमें धर्म आधारित आरक्षण का प्रावधान संविधान के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि विपक्ष देखने के बाद भी ‘मख्खी नहीं निगलेगा’। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 27, 2011, 12:51

comments powered by Disqus