लोकप्रियता पाने के लिए रामदेव पर फेंकी स्याही - Zee News हिंदी

लोकप्रियता पाने के लिए रामदेव पर फेंकी स्याही

नई दिल्ली: दिल्ली में योग गुरू बाबा रामदेव पर स्याही फेंकने वाले कामरान सिद्दीकी के नजदीकियों का कहना है कि उसकी राजनीतिक महत्वाकांक्षाएं हैं और इसी के मद्देनजर उसने सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए रामदेव पर स्याही फेंकी।

 

कांस्टीट्यूशन क्लब में शनिवार को व्यक्ति ने उस वक्त स्याही फेंक दी, जहां बाबा रामदेव काले धन और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपनी भावी योजनाओं के बारे में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। रामदेव पर स्याही फेंकने वाला सिद्दीकी जामिया नगर के जाकिर नगर इलाके में रियल कॉज नाम से एनजीओ चलाता है।

 

सिद्दीकी के एक करीबी ने बताया, ‘वह आगामी निगम पाषर्द का चुनाव लड़ना चाहता है। हो सकता है कि इसी के चक्कर में मशहूर होने के लिए उसने इस घटना को अंजाम दिया हो।’
उल्लेखनीय है कि 2007 के नगर निगम चुनाव में उसने जाकिर नगर वार्ड से अपनी किस्मत आजमाई थी, लेकिन उसे हार का सामना करना पड़ा था। उसे महज 266 मत मिले थे। नगर निगम के चुनाव के इस साल के मध्य में होने की संभावना जताई जा रही है और ऐसे में कुछ लोग इसे भी घटना से जोड़कर देख रहे हैं।

 

ओखला क्षेत्र के विधायक आसिफ मोहम्मद खान ने इस घटना की निंदा की और सिद्दीकी को आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति करार दिया। उन्होंने कहा, ‘इस व्यक्ति की हरकत को किसी क्षेत्र और समुदाय से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए। यह आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है और मेरी जानकारी के अनुसार उसके खिलाफ अलग-अलग थानों पर छह मामले दर्ज हैं।’

 

खान ने कहा, ‘इस घटना की हम सभी निंदा करते हैं। बटला मुठभेड़ की न्यायिक जांच की मांग हम भी कर रहे हैं, लेकिन इसका यह तरीका नहीं हो सकता। हमें लोकतांत्रिक ढंग से अपनी मांगें रखनी है।’

 

मूल रूप से लखनउ का रहने वाला 39 साल का सिद्दीकी एनजीओ चलाने के साथ ही एक निजी सुरक्षा एजेंसी भी चलाता है। उसने बटला हाउस मामले को लेकर कई याचिकाएं अदालतों और मानवाधिकार आयोग के समक्ष दायर की थीं।

 

शनिवार को रामदेव के संवाददाता सम्मेलन खत्म होने से ठीक पहले सिद्दीकी ने रामदेव के सामने आकर उनसे पूछा, ‘आपका बटला हाउस मुठभेड़ पर क्या कहना है?’

 

रामदेव ने इस सवाल को अनसुना कर दिया और इतने में ही इस व्यक्ति ने रामदेव पर स्याही फेंक दी। स्याही की कुछ बूंदें रामदेव के चेहरे पर पड़ीं। कुछ पत्रकारों के उपर भी स्याही गिर गई। इसके तत्काल बाद रामदेव के समर्थकों ने इस व्यक्ति की पिटाई शुरू कर दी। कुछ देर बाद वहां पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 15, 2012, 09:49

comments powered by Disqus