लोकसभा और विधान सभा चुनाव एक साथ हों : आडवाणी

लोकसभा और विधान सभा चुनाव एक साथ हों : आडवाणी

लोकसभा और विधान सभा चुनाव एक साथ हों : आडवाणी नई दिल्ली : भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने आज लोकसभा और राज्यों में विधान सभा चुनाव एक साथ कराने की पुरजोर वकालत करते हुए इस संबंध में राष्ट्रपति से पहल करने की मांग की। आडवाणी ने कहा कि देश में पूरे साल चुनाव होते रहने से निर्णय करने की प्रक्रिया प्रभावित होती है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘कुछ समय पहले मुझे इस विषय पर प्रधानमंत्री और लोकसभा में सदन के तत्कालीन नेता और वर्तमान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से चर्चा करने का मौका मिला। मैंने पाया कि दोनों का रूख इस सुझाव के प्रति सकारात्मक था।’ आडवाणी ने अपने ब्लॉग में लिखा, ‘मैंने यह पेशकश की कि लोकसभा या राज्य विधानसभाओं को कार्यकाल के बीच में भंग नहीं किया जाना चाहिए। दोनों संस्थाओं का कार्यकाल तय होना चाहिए।’

चुनाव में धनबल के इस्तेमाल पर रोक लगाने और चुनाव सुधार के बारे में काफी कुछ लिखे जाने का उल्लेख करते हुए उन्होंने राष्ट्रपति से चुनाव सुधार पर पूर्ण रूप से अमल करना सुनिश्चित करने की पहल करने का आग्रह किया। आडवाणी ने कहा, ‘वर्तमान सरकार जिसमें वह (राष्ट्रपति) खुद महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे हैं, उसे लोकसभा और राज्य विधानसभाओं का कार्यकाल निर्धारित करने और प्रत्येक पांच वर्ष में केंद्र और राज्यों में चुनाव कराने का कदम उठाना चाहिए।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, August 12, 2012, 13:33

comments powered by Disqus