लोकसभा की कार्यवाही फिर हुई बाधित

लोकसभा की कार्यवाही फिर हुई बाधित

नई दिल्ली : सौर पैनल घोटाले, तेलंगाना मुद्दे और राबर्ट वाड्रा के कथित भूमि सौदे समेत कई मुद्दों को लेकर विभिन्न दलों के सदस्यों द्वारा किए गए भारी हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही आज भी बाधित रही और कार्यवाही तीन बार के स्थगन के बाद तीन बजे दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।

सुबह सदन की बैठक शुरू होने पर वाम दलों के सदस्य केरल में सौर पैनल घोटाले के मद्देनजर वहां के मुख्यमंत्री ओमान चांडी के इस्तीफे की मांग करते हुए आसन के समक्ष आ गए। उधर, सीमांध्र के लिए न्याय की मांग करते हुए तेदेपा के सदस्य भी आसन के समक्ष आ गए। सीमांध्र से कांग्रेस के सदस्य भी अपने स्थानों से विरोध प्रदर्शित करते देखे गए। इन्होंने अपने हाथों में ‘हमें न्याय चाहिए’ लिखे हुए प्लेकार्ड ले रखे थे।

कुछ भाजपा सदस्यों ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद के खिलाफ आईएएस अधिकारी अशोक खेमका द्वारा लगाए गए कथित आरोपों का जिक्र करते हुए अपने स्थानों से वाड्रा मुद्दा उठाया। कुछ मिनट के हंगामे के बाद अध्यक्ष मीरा कुमार ने बैठक दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

दोपहर 12 बजे सदन की कार्यवाही फिर से शुरू होने पर भी यही नजारा रहा और सौर घोटाले को लेकर केंद्रीय मंत्री के सुरेश समेत केरल से कांग्रेसी सदस्यों की वाम सदस्यों से नोंकझोंक भी हुई। तेदेपा सदस्य भी फिर से आसन के समक्ष आकर नारेबाजी करने लगे। इस बार उनके एक सदस्य नारामल्ली सिवप्रसाद भगवान श्रीकृष्ण की वेशभूषा पहन कर सदन में आए। उनके सिर पर मोरपंखी मुकुट था तो गले में पिताम्बर और हाथों में बांसुरी और उंगली में ‘सुदर्शन चक्र’ था। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 12, 2013, 21:42

comments powered by Disqus