Last Updated: Saturday, March 30, 2013, 14:21

बलरामपुर (यूपी) : समाजवादी पार्टी पर ताजातरीन हमला करते हुए केन्द्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने कहा कि अगले लोकसभा चुनाव में मुलायम सिंह यादव की पार्टी सिर्फ चार सीटें ही जीत पाएगी और पार्टी का जनाजा निकल जाएगा।
मुलायम के कथित रूप से ‘‘आतंकवादी संपर्क’’ होने का बयान दे कर हाल ही में बवाल खड़ा करने वाले बेनी ने कहा, ‘‘कांग्रेस उत्तर प्रदेश में सभी 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और इसमें से 40 सीटों पर जीत हासिल करेगी।’’ उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा ,‘‘ हम भाजपा को दस से ज्यादा सीटें नहीं जीतने देंगे। बहनजी (मायावती) 36 सीटें जीतेंगी। और जिनके बारे में (सपा) आप बात कर रहे हैं वे सिर्फ चार सीटें ही जीत पाएंगे। उनका जनाजा निकल जाएगा।’’ बेनी से अगले लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में विभिन्न दलों की संभावनाओं के बारे में सवाल किया गया था।
केंद्रीय इस्पात मंत्री का यह बयान ऐसे समय आया है जब मुलायम केंद्र सरकार के खिलाफ काफी आग उगल चुके हैं । बेनी हाल में भी अपने एक बयान से सपा प्रमुख को नाराज कर चुके हैं। उनके उस बयान के बाद मुलायम ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर बेनी के इस्तीफे की मांग की थी। इस पर बेनी ने अपने बयान पर खेद जता दिया था।
लेकिन कुछ ही दिनों बाद, बेनी ने फिर 23 मार्च को मुलायम के खिलाफ बयान देकर कहा कि ‘जो लोग परिवार के हितों को साधने में लगे हुए हैं उन्हें समाजवादी नहीं कहा जा सकता।’ मुलायम ने कल ही कहा है कि संप्रग सरकार से समर्थन वापस लेने की उनकी कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा ,‘‘ इस समय पार्टी में केंद्र सरकार से समर्थन वापस लेने के बारे में कोई बात नहीं हो रही है। अब समाजवादी पार्टी के संप्रग से समर्थन वापस लेने का कोई सवाल ही नहीं उठता। ’’ हालांकि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पिछले गुरूवार को इस बात को स्वीकार किया था कि सपा संप्रग से समर्थन वापस ले सकती है। द्रमुक के संप्रग सरकार से हट जाने के बाद संसद में 22 सदस्यों वाली समाजवादी पार्टी इस समय सरकार को बाहर से बहुमूल्य सहयोग दे रही है।
कल शाम यहां उत्तरोला में ‘होली मिलन ’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बेनी ने सपा पर आरोप लगाया कि उसने मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को लाभ पहुंचाने के लिए ही गुजरात का चुनाव लड़ा था । उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि उत्तर प्रदेश सरकार अल्पसंख्यकों और दलितों के विकास के लिए रखे धन का उपयोग लैपटाप बांटने में कर रही है और इसका राजनीतिक लाभ हासिल करने की कोशिश कर रही है।
बेनी ने कहा कि राज्य में समाजवादी पार्टी की हार और कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करना ही उनके जीवन का एकमात्र लक्ष्य है। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि राज्य सरकार प्रतापगढ़ में पुलिस उप अधीक्षक जिया उल हक की हत्या के मामले में शामिल रहे लोगों और हिस्ट्रीशीटर अपराधियों को 20-20 लाख रूपये के चेक बांट रही है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 30, 2013, 10:48