लोकसभा चुनाव तय समय पर ही होंगे: अजीत

लोकसभा चुनाव तय समय पर ही होंगे: अजीत

मुजफ्फरनगर: केंद्रीय नागर विमानन मंत्री अजीत सिंह ने कहा है कि लोकसभा चुनाव अपने तय समय पर ही होंगे । उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ उनकी पार्टी का गठबंधन आगे भी जारी रहेगा ।

राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष ने संवाददाताओं से कहा कि लोकसभा चुनाव तय समय पर ही होंगे । भविष्य में भी रालोद का कांग्रेस से गठबंधन जारी रहेगा । उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी भाजपा से गठबंधन नहीं करेगी । राज्य में कानून-व्यवस्था की खराब स्थिति के लिए उन्होंने समाजवादी पार्टी की आलोचना की ।

उन्होंने दावा किया कि राज्य सरकार राज्य में अपराध पर अंकुश लगाने में विफल हो गई है और सांप्रदायिक दंगे भी बढ़े हैं और यह सभी मोर्चे पर विफल है । (एजेंसी)

First Published: Monday, February 18, 2013, 15:47

comments powered by Disqus