`लोकसभा चुनाव में ‘मोदी फैक्टर’ का असर नहीं`-`Loksabha Election` will not Modi Factor effect `

`लोकसभा चुनाव में ‘मोदी फैक्टर’ का असर नहीं`

`लोकसभा चुनाव में ‘मोदी फैक्टर’ का असर नहीं`संभल: उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा है कि देश में वर्ष 2014 में होने वाले लोकसभा के आम चुनाव में ‘मोदी फैक्टर’ का कोई असर पडने वाला नहीं है।

यादव ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘गुजरात के बाहर मोदी किसी के लिए कोई समस्या नहीं हैं। लोकसभा चुनाव में मोदी फैक्टर का कोई प्रभाव पडने वाला नहीं है।’ तीसरे मोर्चे के गठन की संभावनाओं के बारे में सवाल होने पर सपा महासचिव ने कहा कि मोर्चे चुनाव के बाद बनते हैं, फिलहाल तो इसकी चर्चा भर हो रही है।

उन्होंने कहा, ‘हमें अतीत से सीखना चाहिये, तीसरा मोर्चा लोकसभा चुनाव के बाद ही बनेगा।’ प्रदेश में बिजली संकट के बारे में पूछे गये सवालों के जवाब में यादव ने कहा कि पूर्ववर्ती मायावती सरकार ने प्रदेश में बिजली उत्पादन में एक यूनिट की भी बढोत्तरी नहीं हुई, जबकि बिजली की मांग बढती गयी।

उन्होंने कहा, ‘हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता वर्ष 2014 तक बिजली उत्पादन में बढोत्तरी करना है। लक्ष्य है कि कम से कम पांच हजार मेगावाट की बढोत्तरी की जाये। नये बिजली घर लगाने पर सरकार का विशेष जोर है।’ इससे पूर्व बबराला में एक जनसभा को संबोधित करते हुए यादव ने उत्तराखंड में आयी प्राकृतिक आपदा को प्रकृति और पर्यावरण को पहुंचायी गयी क्षति का परिणाम बताया और कहा, ‘प्रकृति के कोप से कोई भी बच नहीं सकता और न ही कोई सरकार इसका सामना कर सकती है।’ यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार ने उत्तराखंड से राज्य के हर व्यक्ति को वापस लाये जाने की व्यवस्था की है और इसके लिए नि:शुल्क बस सेवा शुरू की जा चुकी है। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 21, 2013, 19:41

comments powered by Disqus