लोकसभा चुनाव लड़ने को तैयार हूं : दिग्विजय

लोकसभा चुनाव लड़ने को तैयार हूं : दिग्विजय

लोकसभा चुनाव लड़ने को तैयार हूं : दिग्विजयगुना (मप्र) : कांग्रेस महासचिव एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि यदि पार्टी अनुमति देगी तो वह वर्ष 2014 का लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। सिंह ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि वह अगले साल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे, लेकिन इसमें वह भाजपा की वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकने लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में दिसंबर 2003 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की पराजय के बाद यह पहली बार है, जब सिंह ने किसी चुनाव को लड़ने की इच्छा जताई है। दस साल तक इस प्रदेश में कांग्रेस सरकार चलाने के बाद विधानसभा चुनाव में पार्टी की पराजय पर उन्होने कहा था कि वह अगले दस साल तक कोई लाभ का पद नहीं लेंगे तथा चुनाव भी नहीं लड़ेंगे। भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी की आज प्रदेश में उज्जैन की यात्रा के संदर्भ में कांग्रेस महासचिव ने कहा कि महाकाल (भगवान शिव) ने भी उन्हें आशीर्वाद नहीं दिया होगा, क्योंकि सब जानते हैं कि वह भ्रष्ट हैं। नेशनल हेराल्ड समूह के बारे में उन्होने कहा कि चूंकि यह ‘नो-प्राफिट नो-लास’ समूह है, इसलिए इसमें किसी गड़बड़ी की गुंजाइश नहीं है।

बाबा रामदेव के बयानों को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा कि उन्हें कांग्रेस के बारे में कुछ भी कहने का हक नहीं है, क्योंकि वह खुद बेहद भ्रष्ट हैं। उन्होने कहा, ‘मैंने हमेशा कहा है कि बाबा रामदेव ठग हैं और मेरी इस सोच में कोई बदलाव नहीं आया है।’ उन्होंने कहा, ‘मेरी समझ में नहीं आता है कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी निजी जिंदगी पर बात करने से हिचकिचाते क्यों हैं।’ उन्होने कहा कि यदि वह शादीशुदा हैं, तो इस तथ्य को मंजूर करें और यदि नहीं हैं तो भी यह बताने से बचना क्यों चाहते हैं।

बिहार के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा विशेष दर्जा मांगने को लेकर किए गए एक सवाल के जवाब में कांग्रेस महासचिव ने कहा कि जिस समय राजग सरकार में नीतीश मंत्री थे, तब की तुलना में बिहार को छह गुना अधिक मदद मिल रही है। यह आश्चर्यजनक है कि जब वह केन्द्र में मंत्री थे, तब कभी उन्होने बिहार को विशेष दर्जा देने की बात नहीं की। (एजेंसी)

First Published: Sunday, November 4, 2012, 23:28

comments powered by Disqus