Last Updated: Friday, August 23, 2013, 12:00
नई दिल्ली : एकीकृत आंध्र के समर्थन में तेदेपा और गैर तेलंगाना क्षेत्र के कुछ कांग्रेसी सदस्यों के भारी शोरशराबे के कारण लोकसभा की कार्यवाही आज शुरू होने के कुछ ही देर बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
शुक्रवार सुबह कार्यवाही शुरू होने पर अध्यक्ष मीरा कुमार ने पूर्व सदस्य द्वारका प्रसाद बैरवा के निधन का उल्लेख किया जिस पर सदस्यों ने कुछ पल मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके तुरंत बाद तेदेपा सदस्य एकीकृत आंध्र की मांग के समर्थन में नारे लगाते हुए अध्यक्ष के आसन के समीप आ गए। गैर तेलंगाना क्षेत्र के कुछ कांग्रेसी सदस्य भी अपने हाथों में पोस्टर लिये अगली पंक्ति में आ गए और नारा लगाने लगे।
अध्यक्ष ने सदस्यों से अपने स्थान पर लौटने का आग्रह किया और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से जुड़ा एक प्रश्न लिया। लेकिन तेदेपा और कांग्रेसी सदस्यों का हंगामा जारी रहा। शोर शराबा थमता नहीं देख मीरा कुमार ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 23, 2013, 12:00