'लोकसभा में ‘लंगड़ा’ लोकपाल पारित' - Zee News हिंदी

'लोकसभा में ‘लंगड़ा’ लोकपाल पारित'

नई दिल्ली : टीम अन्ना के वरिष्ठ सदस्य और पूर्व कानून मंत्री शांति भूषण ने लोकसभा में पारित लोकपाल को ‘लंगड़ा’ करार देते हुए कहा कि ‘कमजोर कानून’ से ही लालू प्रसाद जैसे कई नेताओं को जेल जाने का डर सताने लगा है।

 

शांति भूषण ने रामलीला मैदान में अन्ना समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, ‘मंगलवार को लोकसभा में एक कमजोर और लंगड़ा लोकपाल पारित किया गया। विपक्ष के कई संशोधन इसमें शामिल नहीं किया गया। सरकार ने अपनी मर्जी से लोकपाल पारित कराया है।’ उन्होंने कहा, ‘यह कमजोर विधेयक भी जनता की ताकत के कारण सरकार को पारित कराना पड़ा। इस कमजोर विधेयक से ही कई नेता घबराए और डरे हुए हैं। इन नेताओं में लालू प्रसाद भी शामिल हैं। जब इन नेताओं को कमजोर कानून से डर लगा रहा है तो मजबूत कानून के प्रभाव के बारे में आप समझ सकते हैं।’

 

शांति भूषण ने कहा, ‘सरकार जनता को यह दिखाना चाहती है कि वह लोकपाल पारित कराने को लेकर गंभीर है। हकीकत यह है कि वह मजबूत कानून नहीं चाहती है।’ कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए शांतिभूषण ने कहा, ‘लोकपाल को लोकसभा में संवैधानिक दर्जा नहीं मिलने से राहुल गांधी की किरकिरी हुई है। वह इसका श्रेय लेना चाहते थे।’ उन्होंने दावा किया कि अपने सहयोगी दलों के कारण केंद्र की संप्रग सरकार अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 28, 2011, 15:35

comments powered by Disqus